सर्दी बढ़ने से घरों में दुबके लोग, कड़ाके की ठंड से बचाव का सहारा बना अलाव...

1/21/2022 8:53:09 PM

रेवाड़ी(मेहेन्दर): पिछले कई दिनों से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। आज सुबह से ही सूर्य देवता नजर नहीं आए जिसके चलते कड़ाके की ठंड से लोगों को दो-चार होना पड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच दुकानदार अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते हुए ग्राहकों का इंतज़ार करते रहे लेकिन इलाके में ठंड बढ़ने से लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।

पिछले दिनों के बीच आज तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन सुबह से धूप नही निकलने के कारण ठिठुरन पहले से ज्यादा थी दुकानदारों का कहना है कि एक तो कोरोना संक्रमण का डर दूसरा सर्दी की वजह से ग्राहक नहीं आ रहा है जिसके चलते उनका धंधा चौपट हो चुका है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Isha