दीपेंद्र हुड्डा पर दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले - कांग्रेसी विचाधारा के लोग खराब करना चाहते हैं प्रदेश का भाईचारा

12/13/2023 6:04:45 PM

उचाना (प्रदीप श्योकंद) : हरियाणा में चुनाव करीब है और ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। तमाम दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी पर कटाक्ष किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जेजेपी की चाबी को जंग लग गई है। इसी बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया है। चौटाला ने कहा कि लगा है भविष्य में क्या राजनीति होगी, एक चीज जो साबित हो गई कि आज उचाना हरियाणा के राजनीति वाद-विवाद का केंद्र बिंदु बन चुका है।

गौरतलब है कि आज दुष्यंत चौटाला उचाना के घसो कलां पहुंचे थे। जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा वाले लोग आज प्रदेश का भाईचारा खराब करना चाहते हैं। भाईचारे को किसी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा। जितना हमने किसान को योजना बनाकर लाभ पहुंचाया है लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी तो किसान की सुध नहीं ली गई। दो-दो दिन किसान को मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए रुकना पड़ता था। किसान की पेमेंट फसल बिकने के दो-दो महीने तक नहीं आती थी। किसान वो दिन भूले नहीं हैं कि किस तरह से रोहतक के अंदर किसानों पर गोलियां चली थीं। कांग्रेस के राज में जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे तो मुअवजा के नाम पर किसानों को दो रुपए, पांच रुपए के चेक देकर उनका मजाक बनाया गया। फसल खराब होने पर हमारी सरकार ने पॉलिसी बनाई कि 15 हजार रुपए प्रति एकड़ से कम किसान को मुआवजा नहीं मिलेगा। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा भाजपा-जजपा गठबंधन को ठगबंधन बताने के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वो प्रूफ करें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail