Good News: जींद के लोगों को हांसी जाने के लिए मिली ट्रेन की सौगात, अब कम किराये में आ-जा सकेंगे यात्री

1/13/2024 3:06:09 PM

जींद : जींद के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें महम और हांसी जाने के लिए जींद से सीधी ट्रेन की सुविधा मिल गई है। इसको लेकर रेलवे ने जींद वाया पानीपत से रोहतक जाने वाली ट्रेन का विस्तार किया है। यह ट्रेन अब महम होकर हांसी जाएगी, जिससे यात्री कम किराये में महम या हांसी आ-जा सकेंगे।

बताया जा रहा है कि जींद से सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर पानीपत जाने वाली ट्रेन नंबर 04972 जींद-पानीपत-रोहतक जाने वाली गाड़ी रोहतक से हांसी के लिए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर हांसी के लिए चलेगी। इससे पहले महम और हांसी के लिए कोई ट्रेन की सुविधा नहीं थी, लेकिन इस ट्रेन का विस्तार करने से यह सुविधा मिल गई है। 04972 नंबर ट्रेन जींद सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर चलकर 6 बजकर 30 मिनट पर पानीपत पहुंच जाती है। इसके बाद यह ट्रेन गोहाना होते हुए 9 बजकर 6 मिनट पर रोहतक पहुंच जाती है।

रोहतक से होगी रवाना 

सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर 04972 नंबर पैसेंजर ट्रेन रोहतक से रवाना होगी। यह ट्रेन रोहतक के बाद डोब भाली स्टेशन से 9 बजकर 55 मिनट पर चलेगी। इसके बाद मोखरा मदीना से 10 बजकर 9 मिनट पर चलेगी। फिर यह ट्रेन 10 बजकर 27 मिनट पर महम पहुंचेगी। यह ट्रेन एक मिनट के बाद महम से चलेगी। उसके बाद 10 बजकर 38 मिनट पर मुंडाल कलां, 10 बजकर 54 मिनट पर गढ़ी और 11 बजकर 20 मिनट पर हांसी पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजे हांसी से रोहतक के लिए रवाना होगी। 12 बजकर 15 मिनट पर गढ़ी से रवाना होकर 12 बजकर 31 मुंडाल कलां पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजकर 41 मिनट पर महम से शुरू होकर 13 बजे मोखरा मदीना और 13 बजकर 14 मिनट पर डोब भाली से चलकर 13 बजकर 40 मिनट पर रोहतक पहुंच जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana