पुल बनाने को लेकर किया कलोनीवासियों ने अनूठा ऐलान, मोदी के जन्मदिन पर करेंगे ये काम

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 01:11 PM (IST)

भिवानी: शहर के कृष्णा कालोनी रेल फाटक पर पुल का निर्माण शुरू न होने पर इस क्षेत्र के लोगों ने इस पुल को बनवाने के लिए एक अनूठा ऐलान किया है। इसके तहत लोग इस पुल का निर्माण करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितम्बर से यहां अनशन शुरू करेंगे।

लोगों ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि सरकार का इस ओर ध्यान जाए और उनकी मांग को पूरा किया जाए। यहां बता दें कि इस रेल फाटक पर यहां के लोग पिछले साल जनवरी में 10 दिन धरना लगातार धरना दिया था। उस समय इन लोगों की मांग को शहर के विभिन्न संगठनों के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों ने भी समर्थन दिया था।

इस पर सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ और रेलवे अधिकारियों ने यहां धरना दिए बैठे लोगों को आश्वासन दिया था कि इस फाटक पर पिछले साल मार्च में पुल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मगर जब उस अवधि को डेढ़ साल पूरा हो गया, लेकिन यहां पर पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static