मांगे पूरी न होने पर मिर्चपुर के निवासी करेंगे दिल्ली कूच

10/26/2017 7:03:27 PM

हिसार (विनोद सैनी): लघु सचिवालय में तंवर फार्म हाउस पर रह रहे मिर्चपुर के 150 परिवार के पुनर्वास की मांग को लेकर धरनारत लोगों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोष प्रदर्शन करते हुए मिर्चपुर के लोगों ने कहा कि, वह 31 अक्टूबर तक हिसार में धरना देंगे इसके बाद दिल्ली में जाकर धरना देंगे।

उल्लेखनीय है कि 2010 में मिर्चपुर में जाट व वाल्मीकि समुदाय के बीच विवाद हो गया था, जिसके चलते चलते जाट समुदाय के लोगों ने वाल्मीकि समुदाय के घरों में आग लगा दी थी। आग लगने से वाल्मीकि समुदाय के एक परिवार के पिता व पुत्री की जलने से मौत हो गई थी। उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।



मिर्च पुर निवासी बलराज ने बताया कि वह 2010 से लेकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख चुके हैं। करीब 150 परिवार तवर फार्म में रह रहे हैं, पिछली सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया। वह सभी विस्थापित परिवार हिसार में पुर्नवास चाहते हैं इसलिए हिसार में उन्हें रहने के लिए घर दिया जाए। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष फरवरी माह में सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मिले थे सीएम ने उन्हें मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया, परंतु अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया सका। बलराज ने बताया कि, हम 31 अक्टूबर तक धरना देंगे इसके बाद दिल्ली में तरफ कूच करेंगे।