स्वतंत्रता दिवस को काले दिवस के रूप में मनाएंगे इस गांव के लोग (VIDEO)

8/13/2018 6:18:27 PM

सोनीपत(पवन राठी): 15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन सोनीपत जिले का एक ऐसा भी गांव है जो स्वतंत्रता दिवस को काले दिवस के रूप में मनाने को मजबूर है। ये गांव है सोनीपत का राजलू गढ़ी है जहां के लोग चार सालों से पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। जिस ट्यूबवेल से पानी गांव को सप्लाई किया जाता था वो बरसो से खराब पड़ा है। अधिकारियों और नेताओ के चक्कर काट काट कर ग्रामीण थक चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार झूठा आश्वाशन ही मिला।



दरअसल, सोनीपत के राजलू गढ़ी गांव में सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबवेल भी लगवाया था, लेकिन समय के साथ उसने काम करना बंद कर दिया और अब पिछले 4 सालों से यहां पानी की भयंकर कमी है जिससे परेशान लोग आज़ादी के इस दिन को ही नहीं मनाना चाहते।



राजलू गढ़ी गांव के लोगो ने पंचायत कर फैसला किया है कि अब वो 15 अगस्त को काला दिवस मनाएंगे क्योंकि अपने गांव के पानी की समस्या को सुलझाने के लिए वो अधिकारियों से लेकर यहां के सांसद तक गुहार लगा चुके हैं जिसके कारण उन्हें मजबूरी वस ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है।

Shivam