नींद में सोये अधिकारियों के लिए लोगों ने बजाया ढोल, बोले- नहीं हो रहा समस्याओं का समाधान

5/10/2022 2:58:01 PM

फतेहाबाद(रमेश): लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें इसको लेकर तमाम दावे किए जाते हैं लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ ओर ही देखने को मिलती है। फतेहाबाद में भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। हालांकि, बीते महीने प्रशासन ने शहर वासियों की समस्याओं को जानने के लिए वॉर्डवाइज खुले दरबार भी लगाए थे लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी लोगों को समस्या से निजात नहीं मिला।

जिससे गुस्साए लोगों ने लघु सचिवालय में ढोल बजाकर रोष प्रकट किया। जिंदगी संस्था के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग लघु सचिवालय पहुंचे और कहा कि कुंभकर्णी नींद में सोये अधिकारियों को जगाने के लिए आज वे यहां ढोल बजा रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि जो-जो समस्याएं उन्होंने रखी थी, उन्हें अपने स्तर पर हल करवाते जाएंगे, संबंधित विभाग के कार्यालय पर ढोल बजाएंगे और अंत में डीसी का घेराव कर उनकी गाड़ी का चक्का जाम भी करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai