9 माह पहले बच्ची की बलात्कार के बाद कर दी गई थी हत्या, पुलिस के हाथ आज भी खाली, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 06:17 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : करीब 9 माह पहले रात के समय शौच करने के लिए गई बच्ची की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी लेकिन अभी तक भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इसी को लेकर आज सैकड़ों लोगों ने सेक्टर-12 डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने कहा कि 9 महीने बीत जाने के बाद भी शौचालय के लिए जिस बच्ची की जान गई आज वहां पर शौचालय तक भी नहीं बनवाया गया है। इतना ही नहीं, अभी आरोपी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। प्रशासन के ढुलमुल रवैये से लोगों में भारी नाराजगी है।
वहीं एडीसी अपराजिता ने लोगों से ज्ञापन लेकर उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी और वहां पर शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)