सियासी दलों के विरोध में उतरे लोग, पोस्टर लगाकर जता रहे हैं नाराजगी

4/23/2019 12:45:05 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों ने प्रचार प्रसार को बढ़ा दिया है। इसी कड़ी लोगों ने पोस्टर लगा कर नेताओं का विरोध भी करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला फरीदाबाद के सेक्टर- 22 की ईस्ट इंडिया कॉलोनी में देखने को मिला जहां पर लगे बोर्ड दर्शाते हैं कि यहां के लोग कितने नाराज है। उन्होंने लिखा है कि ‘सुनवाई नहीं तो वोट नहीं वोट मांग कर शर्मिंदा ना करें’



वहीं कॉलोनी वासियों का कहना है कि उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है इतना ही नहीं कॉलोनी में इसके लिए जगह जगह बैनर भी लगाए गए हैं। लोगों का आरोप है कि प्रत्याशी सिर्फ चुनाव के समय ही उनके बीच आते हैं और लुभाने वाली बातें कर अपना फायदा कर गायब हो जाते हैं। बताया कि 40 साल पहले बसाई गई सेक्टर 22 ईस्ट इंडिया कॉलोनी में 216 घरों के लिए अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं कराई गई है।

kamal