बेवजह बिजली कनेक्शन काटने पर लोगों ने किया हंगामा, कर्मचारियों पर लगाया अवैध उगाही का आरोप

11/24/2021 3:02:21 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): बिजली विभाग के जेई और उसकी टीम द्वारा बिना वजह बिजली कनेक्शन काटे जाने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं ने जेई और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अवैध उगाही के लिए बिजली कनेक्शन काटने का आरोप भी लगाया है।

क्या है पूरा मामला
बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी का है, जहां दोपहर के वक्त बिजली विभाग के जेई दीपक अपनी टीम के साथ बिजली के मीटर कनेक्शन काटने के लिए पहुंच गए।  बिजली कर्मचारियों ने एक के बाद एक करीब दो दर्जन से ज्यादा घरों के बिजली मीटर काट दिए। कॉलोनी वासियों ने जब इसकी वजह पूछी तो जेई का कहना था कि उन्हें आदेश है कि जिन्होंने बिजली के बिल नहीं भरे हैं उनके कनेक्शन काटे जाएंगे।  जब उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल की अदायगी की रसीद दिखाई तो उसके बाद भी कनेक्शन काटे जाने को लेकर लोगों में रोष बढ़ गया।



जेई और उनकी टीम ने मानी गलती
लोगों के बढ़ते गुस्से को देख कर जेई और उनकी टीम ने अपनी गलती मानते हुए दोबारा से कनेक्शन जोड़ने की बात कही लेकिन कॉलोनी वासियों का आरोप है बिना वजह कनेक्शन काट कर उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है। वहीं अवैध उगाही के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha