बढ़ते पेट्रोल के दामों से फूटा लोगो का गुस्सा,कहा कमर तोड़ रही महंगाई

6/22/2021 2:00:24 PM

रोहतक(दीपक): तेल कंपनियों द्वारा बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों ने एक बार फिर से आम लोगो की कमर तोड़ दी है।आलम ये है कि जहाँ लोग पहले  इन्ही दामों में गाड़ी की टँकी फुल करवाया करते थे आज वही लोग कुछ ही पैसों का तेल भरवाते है।लगातार बढ़ते तेल के दामों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए जिसके कारण आम लोगो ने सरकार नकारा करार दे दिया है।आज पेट्रोल डीज़ल के दामों में 26 ओर 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद रोहतक में पेट्रोल 95.16 पैसे और डीज़ल 88.73 पैसे हो गया है।

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीज़ल के दामों से आम लोगो मे सरकार के प्रति गुस्सा है साफ देखा जा रहा है।जहाँ लोग दाम बढ़ने से पहले गाड़ी की टँकी फुल करवाया करते थे आज वही लोग केवल काम चलाने के लिए कुछ ही रुपयों का तेल डलवा रहे है।वही डीज़ल ओर पेट्रोल के बढ़ते दामों ने रशोई में रखी चीजों को भी महंगा कर दिया है।आकड़ो की बात करे तो एक साल में करीब 25 रुपए लीटर के हिसाब से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।आज 26 पैसे डीज़ल ओर 27 पैसे पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।पिछले साल की बात की जाए तो 1 जून 2020 को पेट्रोल 71.14 पैसे और डीज़ल 63.09 पैसे था जो आज पेट्रोल 95.16 पैसे और डीज़ल  88.73 पैसे है।

वहीं दूसरी ओर तेल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से लोगो के मन  मे सरकार के प्रति लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार बिल्कुल नकारा है जो जनता के प्रति संवेदनाहीन है।लोगो ने कहा कि पहले इतने पैसों में टँकी भर जाया करती थी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha