जींद मैराथन को लेकर लोगों में भारी उत्साह, 50 हजार से ज्यादा ने लिया हिस्सा

1/21/2017 4:52:33 PM

जींद (सुनिल मराठा):शनिवार को जींद मैराथन में प्रदेश का दिल कहे जाने वाले जींद जिले के लोग तेज भाजैं तेज भाजने वालों में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। जींद मैराथन की शुरूआत शनिवार सुबह 7 बजे जींद में सफीदों रोड पर हुडा के सैक्टर 9 में बने नए स्पोर्टस का पलैक्स से हुई। इसमें भाग लेने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्टे्रशन करवाया। पहली बार हुई जींद मैराथन में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जींद मैराथन के सूत्रधार हिसार रेंज के आईजी ओपी सिंह के अनुसार पहली बार जींद में हो रही मैराथन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। 

शनिवार को मैराथन को लेकर जींद में एक तरह का लोकोत्सव हुआ और यह ऐसा उत्सव हुआ जो केवल स्वास्थ्य और भाईचारे के लिए था। हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष में जींद मैराथन के जरिए जींद हरियाणा में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवाई।  हरियाणा का दिल जींद शनिवार को जोर से धड़का। मैराथन में भाग लेने पहुंची छात्रों ने कहा कि इस तरह के गेम होते रहने चाहिए और इन खेलों से युवा भी नशे के प्रति सावधान रहें।