धरना दे रहे लोगों पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला, सरपंच सहित 6 लोग गंभीर

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 09:53 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल सिटी थाना के अंतर्गत आने वाले पातली गांव में जमीन को लेकर एक बार फिर खूनी लड़ाई देखने को मिली। इस बार भी पीड़ित पक्ष का पुलिस की बड़ी लापरवाही का आरोप है। झगड़े की संभावना की पूर्व सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन पुलिस के वापस जाने के 5 से 10 मिनट बाद ही दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन को लेकर धरना दे रहे आधा दर्जन लोगों पर हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उससे पहले उन्होंने फायरिंग भी की थी। हमले में गांव के सरपंच विपिन सहित 6 लोगों को छोटे आई हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शामलात की जमीन को लेकर गांव के लोग जमीन के निकट धरना दे रहे थे, जो कि पिछले काफी दिनों से चल रहा था। बताया जा रहा है कि आज दूसरे पक्ष के अशोक आदि के परिवार के करीब 150 के करीब युवकों को लेकर विवादित जमीन के पास पहुंचे। जहां पहले से चिनाई कराने की योजना थी। इन सभी लोगों के पास लाठियां, फरसे, हथौड़े ,कुल्हाड़ी और बंदूकें थी। 

PunjabKesari

अवैध हथियारों से किया हमला

ग्रामीणों ने बताया कि माहौल बिगड़ने की संभावना के चलते पुलिस को पूर्व सूचना दी थी। जिस पर पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और दूसरे पक्ष के लोगों से बातचीत करके वापस चली गई। उसके कुछ देर बाद ही पातली गांव के सरपंच विपिन और उसके परिवार के लोगों को निशाना बनाते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें विपिन सरपंच तथा 5 अन्य लोगों को काफी गंभीर चोटे आई हैं। विपिन सरपंच के पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर तथा हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, वहीं अन्य लोगों को भी पैरों व हाथों में फ्रैक्चर बताई जा रहे हैं। उस समय धरने पर 8-10 लोग ही मौजूद थे। 

PunjabKesari

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि यदि पुलिस चाहती तो मौके से भाग रहे आरोपित हमलावरों को पकड़ा जा सकता था। लेकिन पुलिस ने यह कहकर उनका उन्हें पकड़ना उनका पीछा करने से मना कर दिया की रेत बहुत उड़ रहा है, अभी पकड़ा जाना मुश्किल है। आरोपियों के पास कई तरह के अवैध हथियार थे। हालांकि हमलावरों के कई फरसे आदि मौके पर पड़े मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है।

PunjabKesari

पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल जाकर ली जानकारी

वहीं डीएसपी मनोज वर्मा तथा थाना सिटी प्रभारी प्रकाश चंद ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा व घटना की जानकारी ली और दबिश के लिए अलग-अलग टीमों को तैनाती के आदेश दिए गए हैं। इस केस में पुलिस ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static