गठबंधन सरकार से छुटकारा चाहती है प्रदेश की जनता: कुमारी शैलजा

10/15/2021 8:53:38 AM

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने कहा है कि अब प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से छुटकारा चाहती है और इस बात का प्रमाण ऐलनाबाद उपचुनाव से मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। महंगाई का मामला हो या कानून व्यवस्था का, हर मोर्चे पर सरकार विफल साबित हुई है। हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। कृषि कानूनों ने तो देशभर के किसानों को आंदोलित किया हुआ है।

कुमारी शैलजा अपने दो दिवसीय ऐलनाबाद दौरे दौरान विभिन्न गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने गठबंधन के साथ साथ इनैलो पर भी जमकर सियासी वार किए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा ने कहा कि जब इनैलो नेता को फिर से चुनावी मैदान में उतरना था तो फिर उन्हें इस्तीफा देने की क्या जरूरत थी। वहीं उन्होंने सत्तादल पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा नेताओं को तो लोगों से वोट मांगने का हक ही नहीं है, क्योंकि इन्होंने आम आदमी के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा जो नीतियां अपनाई गई हैं, उनकी वजह से हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि किसानों को दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि एक तरफ तो मौसम ने नरमा-कपास की फसल को क्षति पहुंचाई तो वहीं पिछले 11 महीनों से सरकार की कृषि विरोधी नीतियों के कारण किसान आंदोलन पर बैठे हुए हैं मगर केंद्र सरकार ने किसानों के हकों को दबाते हुए तानाशाही रवैया अख्तियार किया हुआ है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana