कोरोना इफैक्टः नार्मल खांसी-जुकाम से भी डरे लोग, डाक्टरों ने भी बनाई मरीजों से दूरी

4/4/2020 5:59:09 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी)-  फरीदाबाद में निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे 108 लोगों को चिन्हित किया है जिनमें से 28 विदेशी नागरिक हैं जिन्हें क्वॉरटांइन कर दिया गया है। इसके साथ-साथ सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे हुए हैं । इन सबके बीच सभी डॉक्टरों ने अब मरीजों स 2 मीटर की दूरी बना ली है और दूर से ही सभी का चेकअप किया जा रहा है। ओपीडी भी खुले में लगाई जा रही है  और मरीजों को भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए बोला जा रहा है। लगातार बढ़ रहे आंकड़ों ने फरीदाबाद के लोगों को भी सक्ते में डाल दिया है और लोग हल्की सी खांसी जुकाम पर भी पैनिक हो रहे हैं।

जानकारी देते हुए डॉ लोकेश गोयल ने बताया कि भारी संख्या में लोग खांसी जुकाम और बुखार से पीड़ित आ रहे हैं और जिन्हें लग रहा है कि वह कोरोना संक्रमित है मगर ऐसा नहीं है यह नॉर्मल फ्लू के भी लक्षण हैं इसलिए डरने की जरूरत नहीं है डॉक्टर लोकेश गोयल ने लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि इस दौरान घर से बाहर ना निकले और अपना और पूरे परिवार का ख्याल रखें ।
 

Isha