पीपीपी में सुधार के लिए घंटों तक परेशान लोग, कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा सुध

12/11/2022 5:23:12 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप): धर्म नगरी में परिवार पहचान पत्र में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए दोबारा से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोग अपने पहचान पत्र की सुधार के लिए पहुंचे और घंटों तक इंतजार करते रहे कि अब नंबर आएगा, लेकिन ताज्जुब की बात है कि वहां कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही कोई भी अधिकारी सुध लेने के लिए भी नहीं पहुंच रहा है। इस अवस्था से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस शिविर का आयोजन दो दिन से किया गया है, लेकिन काम पूरी तरह से ठप है। इसका पता लगते ही मीडिया की टीम मौके पर पहुंची और बात करने की कोशिश की गई तो इस बारे में कोई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं लिया। वहीं कंप्यूटर आपरेटर से बात की गई तो उसने बताया कि उसे पासवर्ड ही पता नहीं है तो  कैसे  काम करे।

 

बता दें कि जिला प्रशासन ने कुरुक्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लायलपुर बस्ती, सुंदरपुर, देवीदास पुरा ,रतगल, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए शिविर लगाने की घोषणा की थी, लेकिन वहां कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था। वहीं ग्रामीण विनोद कुमार का कहना है कि वह 2 दिन से यहां आ रहे है। उनके परिवार पहचान पत्र में डेढ़ साल से त्रुटियां है और वह उसे ठीक करवाने के लिए परेशान है,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसा ही कई लोगों का कहना है कि उनके परिवार पहचान पत्र में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। सिर्फ शिविर ही लगाया गया है। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर रेखा रानी का कहना है कि उसे यूजर आईडी और पासवर्ड ही नहीं मिला है तो वह कैसे काम कर सकती है। इस विषय को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुआ।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             

 

 

 

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma