सीवर लाइन की व्यवस्था न होने से परेशान लोग, खुले मैनहोल दें रहे हादसों को न्यौता

12/16/2019 10:26:30 AM

फरीदाबाद (सुधीर राघव) : ग्रेटर फरीदाबाद में खुला मैनहोल हादसों को दावत दे रहे हैं। खासकर रात के अंधरे में यह और भी खतरनाक हो जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी कई बार हुडा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को दी गई। लेकिन कोई निस्तारण नहीं हो सका। इससे लोगों की परेशानी बड़ रही है। खुले मैनहोल के चलते वाहन चालकों को डर तो लग ही रहा है, पैदल चलने वालों को यह लगता है कि वह कहीं इसमें गिर न जाए।

हालांकि लोगों यह कहना है कि गनीमत है कि इसमें अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ है। लेकिन हादसों की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा क्षेत्र में सीवर की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रेटर फरीदाबाद निवासी एसएन मेहता ने बताया कि बीपीटीपी पार्क ग्रेंड्यूरा सोसायटी और मिलेनियम स्कूल के पास कुछ समय पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर में एसटीपी लाइन डाली थी। यह कार्य कई जगहों पर अधूरा छोड़ दिया है। लाइन अभी चालू नहीं की गई।

Isha