ड्रेन में गिरी कार को रस्सी से खींच रहे थे लोग, तभी दिखा कुछ ऐसा... इलाके में सनसनी
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:26 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में रविवार को ड्रेन में पड़ी एक कार में शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस कार को किसी राहगीर ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को ड्रेन से बाहर निकलवाया। कार में लाश का पता तब चला जब रस्सी से खींचते समय कार की खिड़की से टांग बाहर आ गई। मृतक की पहचान हिसार में हांसी के गांव डाया के रहने वाले सूरजभान कुमार (41) के रूप में हुई है।
हांसी के सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह के अनुसार, रविवार सुबह डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि गांव मुजादपुर के पास बरसाती ड्रेन में सफेद रंग की एक ऑल्टो कार पड़ी है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, तब गाड़ी में किसी के होने की सूचना नहीं थी। गाड़ी को खींचते समय युवक की टांग खिड़की से बाहर आने पर पता चला की कोई शव है।
सरकारी स्कूल में था कर्मचारी
पुलिस के अनुसार, मृतक सरकारी स्कूल का कर्मचारी था। उसके 3 बच्चे हैं। परिजनों ने बताया है कि सूरजभान शनिवार से लापता था। उससे किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी कार बेकाबू होकर गिरी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)