घर में नौकर रखने वाले लोग सावधान! परिवार ने रात को पिया काढ़ा...जब नींद खुली तो फटी की फटी रह गई आंखें
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:11 AM (IST)
पंचकूला : घर पर नौकर रखने वाले लोग सावधान हो जाओ। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हरियाणा के पंचकूला में एक नौकर पूरे परिवार को बेहोश कर घर से सोने के गहने, रुपए और अन्य सामान लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना पंचकूला के सेक्टर-11 की है। यहां रहने वाले एक परिवार को नौकर ने ऐसा काढ़ा पिलाया कि पूरा परिवार 12 घंटे तक सोता रह गया। जब नींद खुली तो नजारा देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसर नौकर ने जो काढ़ा परिवार को पिलाया था जिसमें बेहोश करने वाली दवा मिलाई गई थी। नशीला काढ़ा पिलाने के बाद नौकर घर से 30 तोले सोने के जेवर समेत 4 लाख कैश चोरी कर फरार हो गया। आठ दिन पहले ही काम करने के लिए रखा था।
वहीं पीड़ित ने बताया कि अंबाला के रहने वाले युवक के कहने पर नौकर को नौकरी पर रखा था। युवक से सिर्फ मोबाइल से ही बात हुई थी। उसके बाद से नेपाल निवासी श्याम आया और घर पर काम करने लगा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)