आदमपुर में बोले नेता प्रतिपक्ष, एक वोट से 2 विधायकों का चयन करेगी जनता, एक जयप्रकाश और दूसरे हुड्डा

10/25/2022 7:09:15 PM

आदमपुर(हरभगवान): उपचुनाव को लेकर मंगलवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव प्रचार के लिए पहंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी की बड़ी जीत का दावा किया । उन्होंने कहा कि 2024 में हरियाणा से बीजेपी की विदाई होना तय है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा सरकार से दुखी है। आलम यह है कि स्कूलों में शिक्षक, अस्पतालों में डॉक्टर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं है। टीचर्स को भर्ती करने की बजाय सरकार स्कूलों को बंद कर रही है। रोजगार देने की बजाय नौकरियों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदमपुर के लोग इस बार एक वोट से दो विधायक चुनेंगे, एक जयप्रकाश जेपी और दूसरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा। उन्होंने कहा कि वे एक बार जिसका हाथ पकड़ लेते हैं, फिर कभी नहीं छोड़ते और वे यहां यहां आदमपुर का हाथ पकड़ने आए हैं।

 

हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले- ‘जागू रहो, लागू रहो’

 

हुड्डा मंगलवार को मंडी में आयोजित राम-रमी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर उमड़े जनसैलाब से उत्साहित हुड्डा ने तमाम कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि वोटिंग वाले दिन तक किसी को चैन से नहीं बैठना है, ‘जागू रहो, लागू रहो’, कांग्रेस की जीत तय है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज न किसानों को फसलों का भाव मिल रहा है, न बच्चों को वजीफा और न ही बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है। इसलिए जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है और बदलाव की यह शुरुआत आदमपुर से होगी। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश के रूप में आदमपुर को एक ऐसा विधायक मिलेगा जो विधानसभा में जनता की आवाज उठाने के लिए जाना जाता है। इससे पहले यहां से विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई ने न तो बतौर विधायक और न ही बतौर सांसद कभी जनता की आवाज संसद या विधानसभा में उठाई। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan