​बैंक कर्मचारियों का गुस्सा फूटा, एसबीआई मेन ब्रांच के सामने किया धरना-प्रदर्शन(video)

5/9/2018 11:01:31 AM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती):  वेतन वृद्धि में भेदभाव से गुस्साए बैंक कर्मचारियों का गुस्सा आखिर आज फूट ही पड़ा और देशभर के साथ बैंक कर्मचारियों ने आज रेवाड़ी में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की।

बैंक के बाहर धरना दे रहे इन बैंक कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 4 वर्षों के दौरान उन्होंने अपना खून-पसीना बहाकर सरकारी स्कीमों को सफल बनाया। जिसका ईमान उन्हें यह मिला कि गत 5 मई को आईबीए की बैठक में उनके वेतन में मात्र 2 प्रतिशत की वृद्धि की गई। जिसे लेकर बैंक कर्मियों में सरकार के प्रति भारी रोष है। 

इसी के चलते आज मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर समय रहते उनके वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्ध नहीं की गई तो इस माह के अंत में देशभर के बैंक कर्मी बड़ा आंदोलन शुरू करने से पीछे नहीं हटेंगे।

Rakhi Yadav