खेत से बरसाती पानी निकालते तालाब में डूबा व्यक्ति, मौत

7/21/2021 2:39:52 PM

करनाल(के.सी.आर्य़):  करनाल जिले के गांव सावंत में बरसाती पानी को खेत से तालाब में निकालते समय एक मजदूर का पांव फिसल गया और उसकी मौत हो गई। तालाब के पानी को कम किया गया जिसके बाद मजदूर का शव तालाब में ऊपर मिला। सामत गांव के लोगों ने बताया कि बरसात के कारण खेतों में पानी बहुत ज्यादा भर गया था। पानी को साथ लगते तालाब में निकालने के लिए मजदूर रामकुमार रास्ता बना रहा था। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह करीब 20 फुट गहरे तालाब में गिर गया। मजदूर को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक रामकुमार की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना निखदू पुलिस को दी गई।

निगदू थाना के सब इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया। परिजनों की शिकायत के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।राम कुमार के चले जाने के बाद परिवार में परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। रमकुमार अपने पीछे 3 लड़के और एक लड़की को छोड़ गया। परिवार को अब घर चलाने की चिंता भी खाने लगी है। परिवार और गांव में मातम का माहौल है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha