व्यक्ति को स्कूटी खरीदना पड़ा महंगा, खाते से निकाले हजारों रुपए

12/26/2019 10:24:29 AM

भिवानी (वजीर) : शास्त्री नगर निवासी एक व्यक्ति को ओ एल एक्स पर स्कूटी खरीदना महंगा पड़ा। पीड़ित को स्कूटी तो मिली नहीं लेकिन जालसाज ने उसे अपनी बातों में उलझाकर उसके खाते से हजारों रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
शास्त्री नगर निवासी विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने ओ.एल.एक्स. पर एक स्कूटी देखी थी।

इसके बाद ओ.एल.एक्स. पर ही उसे स्कूटी बेचने वाले नवीन नामक व्यक्ति को मोबाइल नंबर मिला तो नवीन से बातचीत हुई। इस दौरान नवीन  ने अपने आपको हरियाणा पुलिस में एस.आई. बताया  तो उसने उससे आई.डी. मांगी तो आरोपी ने उसे अपनी आई.डी. भी भेज दी। इसके बाद 23,000 में स्कूटी लेनी  फाइनल हो गई। उन्होंने कहा कि वह स्कूटी घर ही भिजवा देगा इसके लिए उसे 2360 रुपए कोरियर चार्ज भिजवा दो। 

उसने नैट बैंकिंग के जरिए उसके खाते में 2360 रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे कहा कि उसे तो 2307 रुपए भेजने थे। इसके बाद उसने 2307 रुपए भेज दिए। इस प्रकार उसने उसे अपनी बातों में उलझाकर उससे अपने खाते में 42,146 रुपए डलवा  लिए।

Isha