आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स की पीजीआई में मौत

9/5/2019 8:26:59 PM

सोनीपत(पवन राठी): पानीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई है। 26 अगस्त को एक शख्स ने मुख्यमंत्री मनहोरलाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इस घटना में शख्स के साथ-साथ तीन से चार अन्य आदमी भी घायल हो गए थे। 

इस दौरान सभी घायलों को प्राथमिकता उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, लेकिन दस दिनों के बाद आत्मदाह की कोशिश करने वाले राजेश ने रोहतक पीजीआई में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मृतक राजेश बेट को नौकरी न मिलने से आहत था। मृतक राजेश गांव राठधाना का रहने वाला है। 26 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान राजेश ने तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी।

 इस घटना में उसके साथ तीन से चार लोग भी घायल हो गए। इस दौरान आस-पास के लोगों और पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाएगा। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद दौरान रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन दस दिनों के बाद राजेश जिंदगी की जंग हार गया। 


 

Shivam