ऐलनाबाद विधानसभा पर उपचुनाव करवाने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, याचिका दायर

7/31/2021 1:36:05 PM

चंडीगढ़: ऐलनाबाद विधानसभा पर उपचुनाव करवाने का मामला अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है। ये हरियाणा की एकमात्र खाली सीट है।  27 जनवरी को अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, तब से यहां उपचुनान को लेकर चर्चा चल रही है। ऐलनाबाद विधानसभा सीट का उपचुनाव करवाने के लिए वकील संदीप गोयत ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। यह याचिका मतदाताओं की तरफ से दाखिल की गई है।

क्या कहा गया याचिका में 
याचिका में कहा गया है कि ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर अभय चौटाला के इस्तीफा दिये जाने के बाद क्षेत्र का कोई नुमाइंदा नहीं है, जिस वजह से विकास कार्य रुक रहे हैं।  है कि किसी भी सीट के खाली होने के छह महीने के भीतर उपचुनाव करवाना होता है। यहां पर 27 जुलाई को सीट खाली हुए छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से यहां पर चुनाव करवाने को लेकर कोई सूचना नहीं मिल रही है। अब राज्य में कोरोना केस में काफी कमी आई है। सिरसा, जिस जिले में यह विधानसभा क्षेत्र है वहां केस की संख्या नाममात्र है।  अब सभी स्कूल, कालेज, सिनेमा व अन्य सब कुछ खोल दिया गया है तो चुनाव क्यों रोके गए है।  सरकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रही है, ऐसे में पहले ही उप चुनाव करवा लेना चाहिए। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha