पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण बढ़ी महंगाई, सरकार के खिलाफ हुए लोग

10/15/2021 1:07:44 PM

रोहतक(दीपक): तेल कंपनियों द्वारा बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों ने एक बार फिर से आम लोगों की कमर तोड़ दी है। लगातार बढ़ते तेल के दामों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए जिसके कारण आम लोगों ने सरकार को नकारा करार दे दिया है। लगातार दस दिनों से  पेट्रोल डीज़ल के दामों में 20 पैसे से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद रोहतक में पेट्रोल 102.89 पैसे और डीज़ल 94 रुपये पार हो गया है।

लोगों का कहना है कि सरकार बिल्कुल नकारा है जो जनता के प्रति संवेदनाहीन है।लोगो ने कहा कि पहले इतने पैसों में टँकी भर जाया करती थी लेकिन आज  महंगाई की वजह से आधी टँकी ही भर पाती है। गौरतलब है कि लगातार पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जिसका सीधा असर आम लोगो पर पड़ रहा है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ने से उनकी सेल में भी काफी फर्क पड़ा है पहले लोग ज्यादा तेल भरवा थे लेकिन अब तेल भरवाते समय कई बार अपनी जेब की तरफ देखते हैं और फिर मात्र कुछ ही रुपए का तेल डलवाते हैं । 
 

Content Writer

Isha