हरियाणा :आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितना पहुंचा रेट

4/3/2022 9:54:56 AM

चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों आज फिर महंगाई का झटका लगा है। प्रदेश में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। हरियाणा के कई जिलों में पेट्रोल के दाम ने 104 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है।

हरियाणा के भिवानी जिले में पेट्रोल 104.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल 95.58 रुपये प्रति लीटर है. प्रदेश के सिरसा जिले में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है। यहां पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर है डीजल 96.44 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पंचकूला में भी पेट्रोल 104.34 रुपये प्रति लीटर है। फतेहाबाद में पेट्रोल 104.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha