आमजन के झेलनी होगी परेशानीः अगले हफ्ते 2 दिन पेट्रोल पंप डीलर नहीं खरीदेंगे तेल, 29 को रहेगी हड़ताल

2/11/2024 3:40:53 PM

रोहतकः ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने कमीशन न बढ़ाए जाने के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 16 और 23 फरवरी को पूरे प्रदेश के पंप डीलर कपंनियों से तेल नहीं खरीदेंगे जबकि 29 फरवरी को नो परचेज और नो सेल रहेगी यानी इस दिन न ही कंपनियों से तेल खरीदा जाएगा और न ही ग्राहकों को तेल बेचा जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय हरियाणा भर के डीलर की शनिवार को हुई प्रदेश स्तरीय मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में मुख्यातिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार रहे जबकि अध्यक्षता महासचिव महासचिव एमसी गुप्ता ने की। मीटिंग का संचालन जिला प्रधान पुनित कौशिक ने किया। इस मौके पर 22 जिलों के प्रधान और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

सभी डीलरों में इस बात को लेकर अत्यधिक रोष था कि 2017 से पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है जबकि नियमों के अनुसार प्रत्येक 6 महीने में कमीशन का बढ़ाया जाना निश्चित है। इस तरह से डीलर्स की लगभग सात साल की कमीशन की बढ़ोतरी तेल कंपनियों ने रोकी हुई है।

Content Writer

Isha