हरियाणा में 12 अक्तूबर की मध्यरात्रि से को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

10/10/2017 11:27:21 PM

सिरसा: भारतीय डीलर संगठन के आह्वान पर ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने भी 12 अक्तूबर की रात से पेट्रोल पम्प बंद रखने का फैसला लिया है।  इस फैसले के तहत हरियाणा में सभी कंपनियों के पम्प बंद रहेंगे। ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह रिटॉल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पम्प डीलरों के कमीशन, हर रोज रेट में बदलाव सहित विभिन्न मुद्दों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा जिससे पेट्रोल पम्प का व्यापार घाटे का सौदा बन गया है तथा पंप का संचालन करना बेहद मुश्किल हो गया है। 


उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर की मध्य रात्री से प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर ईंधन की बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ पम्प डीलर इस दिन किसी भी कंपनी से तेल की खरीद भी नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को कामयाब बनाने के लिए आज हरियाणा के सभी जिलों में टीमें बनाकर बैठकें कर सामुहिक तौर पर हड़ताल में शामिल होने की रूपरेखा तैयार की गई। हरियाणा में पेट्रोल पम्प डीलरों के हड़ताल के आह्वान के बाद सभी तेल कंपनियों में हडकंप की स्थिति है। डीलरों के दूसरी ओर आज इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम सहित अन्य निजी कंपनियों के अधिकारी इस हड़ताल से निपटने की रूपरेखा तैयार करते रहे।