PGI को कोविड-19 केस बढ़ने की आशंका, पेशेंट को रखने की शुरू की तैयारी

5/3/2020 6:00:05 PM

राेहतक(दीपक): पिछले तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव केसों के बढ़ने से पीजीआई अलर्ट हो गया है। पीजीआई में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ने की आशंका के चलते वीसी ने रोहतक ट्रामा सेंटर का दौरा किया है। ट्रामा सेंटर का टॉप फ्लोर खाली कर दिया गया है। ताकि कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को रखा जा सके।

पीजीआई ने कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। जिसके चलते पीजीआई ने तैयारियां शुरू कर दी है। मरीजों के रहने की व्यवस्था की जा रही है।इसी के चलते ट्रामा सेंटर के टॉप फ्लोर को खाली कर दिया गया है। ताकि मरीजों को वहां रखा जाए। यही नहीं इसके इलावा कोरोना मरीजों के लिए दो और वार्ड बनाए गए है।

पीजीआई के वीसी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार कोविड-19 के केस बढ़ रहे है, जिसके चलते पीजीआई अलर्ट है और पेशंट के लिए दो नए वार्ड ओर बना दिए गए है ताकि इन्हें यहां रखा जा सके। उन्हाेंने कहा कि पीजीआई ने टेस्ट की संख्या को भी बढ़ा दिया है। अब 1800 टेस्ट हर रोज हो रहे हैं, जबकि पहले 400 मरीजों का ही टेस्ट होता था।ॉ

Edited By

vinod kumar