पीजीआई के इंटर्न डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई

4/5/2018 8:08:23 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): पीजीआईएमएस रोहतक के इंटर्न डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी अनिश्चितकाल हड़ताल जारी रखे है। कल इंटर्न डॉक्टर्स  18000 रूपये करने की मांग को लेकर अनिश्चितकाल पर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था, जिसके चलते प्रदेश भर के मेडिकल कालेजों के इंटर्न डॉक्टर्स अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए।



डॉक्टर्स की मांग है दूसरे राज्यों की तुलना में उन्हें बहुत ही कम स्टाइफंड दिया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक सरकार और पीजीआई प्रशासन व प्रशासन स्टाइफन्ड में 12000 से 18000 रूपये में बढ़ोत्तरी नहीं करती तब तक उनकी यह हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल से पीजीआई में इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

Shivam