फोगाट बहनों का सरकार पर आरोप, विज ने कहा- कोई भी इनामी राशि बकाया नहीं(Video)

4/6/2018 4:02:35 PM

अंबाला(अमन कपूर): फोगाट बहनों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर उनकी घोषणाएं पूरी न करने का आरोप लगया है। जिस पर खेल अौर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि फोगाट बहनों की कोई भी इनाम राशि बकाया नहीं  है। उन्होंने कहा कि फोगाट बहनों की ही नहीं बल्कि किसी भी खिलाड़ी की इनाम राशि बकाया नहीं है। विज ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साल लगभग पौने 200 करोड़ रुपए के इनाम बांटे हैं। 

विज के अनुसार सीएम जो घोषणा करते हैं उसके लिए एक सेल होता है और इसके तहत एक एक घोषणा पर एक सीनियर अधिकारी होता है जो इन घोषणाओं को पूरा करने का कार्य करते हैं। खेल मंत्री का ये भी कहना है कि जहां तक साक्षी मालिक की बात है तो उन्होंने इनाम राशि के लिए पहले 4 कोच के नाम दिए थे, लेकिन बाद में एक कोच का नाम इनाम राशि के लिए दिया है और अगर वो कोच अपनी इनाम राशि लेना चाहे तो विभाग में जाकर ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फौगाट सिस्टर्स कई बार इस बात को उठा चुकी हैं कि सरकार की ओर से उन्हें उनकी इनाम राशि नहीं दी गई है।


 

Nisha Bhardwaj