परिक्षा के दावे हुए खोखले, शारीरिक शिक्षा के पेपर में भी चली खूब नकल, 154 मामले किए दर्ज

3/14/2020 11:54:34 AM

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में नकल के 154 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी से कोताही बरतने पर प्रदेशभर में 7 सुपरवाइजर, 2 लिपिक एवं 1 केंद्र अधीक्षक को ड्यूटी से रिलीव किया गया। इसके अतिरिक्त 2 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई तथा 1 परीक्षा केंद्र शिफ्ट किया गया। 

यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष ड. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला झज्जर के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. बिरोहड़-1 (बी-1) पर आज हुई परीक्षा रद्द की गई। अध्यक्ष के विशेष उड़दस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. होडल-9(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक राजसिंह, पी.आर.टी., रा.प्रा.पा. गोपालगढ़ तथा परीक्षा केंद्र जे.के.एम. व.मा.वि. कलानौर-9(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक पूजा, पी.जी.टी., रा.व.मा.वि. सुडाना, परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि., राखी शाहपुर पर नियुक्त पर्यवेक्षक रामपाल, पी.जी.टी., रा.व.मा.वि. खुर्द को परीक्षा ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया इसके अतिरिक्त बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. बोचरिया (नारनौल) पर आज हुई परीक्षा रद्द की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 6 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि उपमंडल, गोहाना के उडऩदस्ते द्वारा बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. रिंढाना (सोनीपत) को 14 मार्च की परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. (मंडी) गोहाना-13 पर शिफ्ट कर दिया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के कुल 148 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. जाटुसाना-1(रेवाड़ी) पर नियुक्त पर्यवेक्षक शिव चरण, शारीरिक शिक्षा, रा.उ.वि. बालधन कलां, परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि काकडौली सरदारा पर नियुक्त लिपिक प्रवीण कुमार, परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. बाढड़ा-1(बी-1) पर नियुक्त लिपिक ओमप्रकाश (सेवानिवृत्त), जी.एम.एस. डोहका मौजी, परीक्षा केंद्र आर्य व.मा.वि. नरवाना-2(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक रविन्द्र सिंह, एस.एस.एच. प्रवक्ता, रा.व.मा.वि. घोघडियां, परीक्षा केंद्र एस.एस.एम.एस.डी.व.मा.वि. उचाना कलां-2(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक राजेश, पी.जी.टी., परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. भोजावास (महेन्द्रगढ़) पर नियुक्त पर्यवेक्षक आशा यादव, प्रवक्ता, रा.व.मा.वि. मुंडिया खेड़ा को परीक्षा ड्यूटी पर कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. हथीन-2(बी-2) पर नियुक्त केंद्र अधीक्षक वेद प्रकाश, अतिथि अध्यापक, अंग्रजी, रा.व.मा.वि.मंडकोला को परीक्षाॢथयों के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।


 

Isha