फिजियोथैरेपिस्ट ने कोरियन महिला से क्लीनिक में किया यौन उत्पीड़न
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:06 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-53 थाना एरिया के एक क्लीनिक में दक्षिण कोरिया की महिला के साथ फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 7 नवंबर को उस वक्त हुई जब महिला इलाज के लिए क्लीनिक में गई थी। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और 75(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक फिजियोथेरेपिस्ट की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने शिकायत में बताया कि वह मूलरूप से दक्षिण कोरिया की रहने वाली है और गुड़गांव में सेक्टर-53 थाना एरिया में रहती है और गुड़गांव में काम करती है। उन्होंने शिकायत में बताया कि 7 नवंबर को वह सेक्टर-53 स्थित एक फिजियोथेरेपी क्लीनिक में इलाज के लिए गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि क्लीनिक पर मौजूद फिजियोथेरेपिस्ट ने इलाज के दौरान उनके साथ गलत हरकत करते हुए छेड़छाड़ की और विरोध करने पर अभद्र व्यवहार किया। इस घटना के बाद से वह काफी सहम गई थी और उसके बाद शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और 75(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।