लघुशंका के लिए रुके दो यवकों को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 08:18 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ में बीती रात जाटवास रोड़ पर लघुशंका के लिए रुके मोटरसाइकिल सवार दो यवकों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गांव खातोद के सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ में बीती रात करीब 12 बजे जाटवास रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवक राहुल पुत्र सत्येंद्र निवासी खातौद और रोहित पुत्र दलबीर, निवासी सीहमा घायल हो गए। डायल 112 की पुलिस टीम ने घायलों को सामान्य अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल रोहित को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया। 

PunjabKesari

उन्होने बताया कि दोनों युवक जांजडीयावास गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसा एक पिकअप गाड़ी से हुआ। जिसका चालक हादसे के बाद गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक राहुल के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static