जुलाना में गंभीर सड़क हादसा, गाड़ी के उड़े खरपच्चे, चालक की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:10 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र के पौली गांव के पास बीती रात एक पिकअप व कंबाइन की भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गई। सूचना पर जुलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर निवासी सतनाम पिकअप में खीरे भरकर मलेर कोटला से रोहतक की ओर जा रहा था। जब वह पौली गांव के पास पहुंचा तो सड़क पर खड़ी कंबाइन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)