हरियाणा में कबूतरबाजों का सफाया, S.I.T. ने 138 आरोपियों को किया गिरफ्तार : विज

7/18/2020 9:09:44 AM

चंडीगढ़ (पांडेय) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य से कबूतरबाजी का सफाया करते हुए एस.आई.टी. को अब तक विदेशों से निर्वासित लोगों से जुड़े 309 अभियोग मिले है। इनमें से 138 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 56 लाख की बरामदगी की जा चुकी है।

एस.आई.टी. प्रमुख एवं करनाल रेंज की महानिरीक्षक भारती अरोड़ा ने बताया कि निर्वासित लोगों से संबंधित अभियोगों की जांच दौरान कुछेक में पैसों के लेन-देन का मामला सामने आया है। संबंधित जिला पुलिस को जांच अमल में लाने के लिए कहा है जिनकी रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होगी। अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को केवल वैध एजैंटों के माध्यम से ही विदेश भेजें। गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार की वैबसाइट पर वैध एजैंटों की सूची देख सकते है।

20 जुलाई को नारकोटिक्स ब्यूरो की बैठक लेंगे गृह मंत्री
हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो की पहली बैठक 20 जुलाई को गृह मंत्री विज की अध्यक्षता में होगी। इसमें ब्यूरो की कार्यप्रणाली का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा। मंत्री ने ब्यूरो का ऑफिस और कर्मचारियों के पद सृजित करने के आदेश दिए हैं। बैठक में ब्यूरो की कार्रवाई और प्रदेशभर में दफ्तरों को लेकर जगह तय की जाएंगी।

Edited By

Manisha rana