मातम में बदली खुशियां, घोड़ी चढ़ने से पहले उठी अर्थी

11/10/2017 2:50:18 PM

पिहोवा(पुनित सांगर): पिहोवा के गांव मुर्तजापुर में करंट लगने से युवक की मौत होने से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। मृतक युवक भाग सिंह(26) पिहोवा की पृथु कॉलोनी का रहने वाला था। 11 नवंबर को उसकी शादी असंध में होनी थी लेकिन घोडी चढ़ने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई। इस हादसे से दोनों परिवारों की खुशियां गम में बदल गई। मृतक बिजली बोर्ड में कर्मचारी के पद पर तैनात था। 

ग्रामीणों के अनुसार यहां ट्रांसफार्मर नीचे रखा हुआ था जिसकी पहले बिजली बोर्ड को शिकायत भी दीथीहै लेकिन इसे नहीं उठाया गया। जिसके कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। युवक को अॉफिस द्वारा यहां बिजली ठीक करने के लिए भेजा गया था। युवक का अचानक ही पैर फिसल गया अौर वह वहां पड़े ट्रांसफार्मर की तारों से टच होते ही उसे करंट लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण इस घटना का पूरा दोष बिजली विभाग को दे रहे हैं। 

परिजनों को कहना है कि शादी के लिए छुट्टी दी हुई थी लेकिन फोन करके उसे बुला लिया गया था। विभाग की लापरवाही के चलते परिजनों ने बिजली विभाग के एस.डी.अो. व जेई के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।