पिहोवा के युवक की आस्ट्रेलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

2/5/2019 10:14:41 AM

पिहोवा(बंसल): पिहोवा के जे.पी. कालोनी निवासी एक 28 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह की आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी के लिवरपूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुरजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरप्रीत सिंह अक्तूबर 2015 में स्टडी बेस पर आस्ट्रेलिया गया था। वह आस्ट्रेलिया में वैंटवर्थ इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में बिजनैस का कोर्स कर रहा था। रविवार सायं उनके आस्ट्रेलिया में रह रहे एक रिश्तेदार ने उन्हें सूचना दी थी कि उसके बेटे गुरप्रीत सिंह का शव उसके कमरे में नीचे पड़ा हुआ था और वहां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।परिजनों के अनुसार शव को भारत लाने में लगभग 10 लाख रुपए खर्च होंगे। परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गुरप्रीत का शव भारत लाने के लिए गुहार लगाई है। सिटी चौकी इंचार्ज जगदीश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को सुरजीत सिंह के निवास पर भेज दिया है।परिजनों से बातचीत कर आलाधिकारियों को अवगत करवाकर जल्द से जल्द मामले की कार्रवाई कर शव को भारत लाने का प्रयास करेंगे। 

Deepak Paul