पिंटो परिवार को मिली विदेश जाने की अनुमति

1/18/2018 5:41:35 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): रेयान ग्रुप समूह के मालिक रेयान ऑगस्टाइन पिंटो ने पंजाब एंड हरियाणा होईकोर्ट में अर्जी दायर कर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी, जिसपर हाईकोर्ट ने मुहर लगा दी है। 

बता दें कि, गुरुग्राम के एक स्कूल में एक छात्र की हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने स्कूल मालिक रेयान ऑगस्टाइन पिंटो उसके पिता रेयान ऑगस्टाइन फ्रांसिस पिंटो और उसकी माता ग्रेस पिंटो को जमानत मिली थी। जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि वह बिना हाई कोर्ट की इजाजत के विदेश नहीं जा सकते हैं।

जिसके बाद पिंटो परिवार ने विदेश जाने की अर्जियां लगाई थी जो कई बार रद्द कर दी गई। इस बार पिंटो परिवार ने हाईकोर्ट में विदेश जाने की अनुमति के लिए अर्जी लगाई थी, जिसपर हाईकोर्ट ने मुहर लगा दी है।