किसी प्रकार का कोई भी घोटाला होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी: पीके दास

7/7/2020 4:07:45 PM

चंडीगढ़ (धरणी): आए दिन घोटालों के लिए सुर्खियों में रहने वाला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एक बार जहां करनाल में फिर से चावल घोटाले को लेकर विवादों के घेरे में है। वहीं विभाग के उच्चाधिकारी इस मामले में सख्त कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। पंजाब केसरी से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके दास ने एक्सक्लुसिव बातचीत में कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसमें हम पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। किसी प्रकार का कोई भी घोटाला होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हम सभी जिलों में जीरी का स्टाक और राईस मिलों में गए चावल का स्टाक की जांच कर रहे हैं। जिसमें किसी भी प्रकार की खामी पाई गई तो उसे बख्शा नही जाएगा।

प्रस्तुत है पीके दास से हुई एक्सक्लुसिव बातचीत, वीडियो में देखें-
 

Shivam