ALERT: 18 फरवरी को हरियाणा में कुल 80 रेलवे लाइने रोकने की प्लानिंग, बढ़ाई गई सुरक्षा

2/17/2021 12:36:47 PM

चंडीगढ़(धरणी): दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के कल रेल रोको आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में हाई-अलर्ट जारी कर दिया है। सभी रेंज के एडीजीपी व आईजी के अलावा पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। राज्य की अहम रेलवे लाइनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

जीआरपी और आरपीएफ जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन चलाने का ऐलान किया हुआ है। दोपहर 12 से शाम को 4 बजे तक किसान रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे और ट्रेन नहीं चलने दी जाएंगी। हरियाणा में कुल 80 रेलवे लाइनों को रोकने की प्लानिंग किसान संगठनों ने बनाई है।

डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में किसान संगठनों के साथ बैठकों का आयोजन करके यह सुनिश्चित करें कि चार घंटे के विरोध प्रदर्शन के दौरान पब्लिक तथा सरकारी संपत्ति को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाया जाए। संवैधानिक दायरे में रहकर विरोध किया जाए। इसके अलावा सीआईडी के फील्ड में तैनात कर्मचारियों से भी इनपुट मांग लिया गया है कि वह बुधवार शाम तक किसानों की रणनीति पर अपनी रिपोर्ट दें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha