उद्यमिता क्लब स्थापित करने के लिए बनाई योजना

6/11/2018 9:16:13 AM

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने युवाओं के बीच ‘उद्यमी संस्कृति’ सृजित करने के लिए राज्य सरकार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और राजकीय व राजकीय सोसायटी और सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटैक्नीकों में मौजूदा प्लेसमैंट केंद्रों के भीतर उद्यमिता क्लब (ई.सी.) स्थापित करने के लिए योजना बना ली गई है। ताकि भविष्य में युवा नौकरी तलाशने की बजाय नौकरी सृजन के रूप में कार्य कर सकें। इस सैल का मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसरों और संपत्ति के निर्माण के लिए राज्य के छात्रों के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देना होगा। 

तकनीकी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए यह विभाग के अभियान का हिस्सा होगा। इन उद्यमिता क्लब (ई.सी.) के माध्यम से, तकनीकी शिक्षा विभाग, आत्म-प्रेरित व्यक्तियों के समाज को रचनात्मक और गहन उद्यमी ड्राइव के साथ जोड़ा गया है, जिससे सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। ये उद्यमिता क्लब राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों पर परिसर-उद्योग संबंध को भी सुविधाजनक बनाएंगे।
 

Rakhi Yadav