फतेहाबाद : PHC की छत का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बची नर्स...कर्मचारियों ने SMO को दी शिकायत

10/11/2023 1:14:52 PM

फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव नहला में मंगलवार देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया। घटना के समय मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि मलबा रात के समय गिरा। अगर  दिन के समय गिरता तो हादसा हो सकता था।

वहीं सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वहां पड़े जरूरी सामान को हटाना शुरू कर दिया। आज सुबह स्वास्थ्य कर्मियों ने भूना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इस मामले की जानकारी एसएमओ को दी और यहां रिपेयरिंग करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि छत काफी समय से कंडम थी, जिसके बारे में बताया गया था, लेकिन समय रहते कोई सुधार नहीं किया गया, जिस कारण हादसे की नौबत बनी हुई थी। बताया जा रहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कर्मचारी वापस पीएचसी लौट गए और धरना शुरू कर दिया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana