पंचकूला में 52 खिलाड़ी भीम अवॉर्ड से सम्मानित, संदीप सिंह ने चोटिल खिलाड़ियों के लिए किया ये ऐलान

6/23/2022 2:14:09 PM

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में गुरुवार यानि आज भीम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मौजूद रहे। समारोह में 52 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड दिए जाएंगे। इस समारोह में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव संजीव कौशल, खेल विभाग के एसीएस महावीर सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार योगेन्द्र चौधरी और खेल विभाग के डायरेक्टर पंकज नैन मौजूद रहे।

वहीं इस दौरान हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब प्रदेश में उन खिलाड़ियों को खेल नर्सरी अलॉट की जाएंगी, जो किसी कारण चोटिल हो जाते हैं और अपना खेल जारी नहीं रख पाते हैं और न ही सरकारी नौकरी लग पाते हैं। वे अपनी नर्सरी खोल कोच बन सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana