कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में खिलाड़ियों के ट्राउजर पहनने पर बबीता-साक्षी ने उठाए सवाल

2/25/2018 5:22:41 PM

सोनीपत(ब्यूरो): इस बार भारतीय ओलंपिक संघ में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमन्वेल्थ गेम की ओपनिंग सेरेमनी में महिला खिलाड़ियों ने पुराना पहनावा पहनने से इंकार कर दिया। उन्होंने इस बार साड़ी की जगह ट्राउजर पहनने का फैसला लिया। जिसे लेकर हरियाणा की दंगल गर्ल बबीता फैगैट ने सवाल उठाया है।

उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा कि मै आईओसी के ट्राउजर पहनने के फैसले का सम्मान करती हूं लेकिन जब हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है। उस वक्त हम साड़ी पहनकर अपने देश की संस्कृति को दर्शाते है।

वहीं, इस ट्वीट पर खिलाड़ी साक्षी ने उत्तर करते हुए कहा कि " आई एग्री माी डियर फ्रेंड"। इस बारे में चीफ कुश्ती कोच कुलदीप मलिक ने कहा कि उन्हें इस फैसले के बारे में कुछ समय पहले ही पता चला। जिसके बाद एक दिन पहले ही ट्राउजर बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई।