वुशू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पदक जीतकर किया नाम रोशन

1/27/2019 10:44:15 PM

समालखा (वीरेंद्र): पंजाब वुशू एसोसिएशन द्वारा जालंधर पंजाब में पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समालखा व आस-पास के गांव के दो लड़की और तीन लड़कियों ने गोल्ड सिल्वर और रजत पदक जीतकर समालखा हल्के का नाम रोशन किया। समालखा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर इन सभी खिलाडिय़ों का फू लमाला और नोटों की माला से लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

पंजाब वुशू एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 जनवरी तक किया गया। इसमें आर्यन पुत्र सुरेश ने गोल्ड मैडल जीता, श्लोक पुत्र सुनील ने सिल्वर मेडल जीता, वंशिका पुत्री राजीव ने ब्रॉज मेडल जीता, प्रिंस पुत्र सुरेंद्र ने सिल्वर मेडल जीता और इशिता टंडन पुत्री अरविंद टंडन ने ब्रॉज मेडल जीता, जबकि दो अन्य खिलाड़ी तनुज रावत और सौरव ने भी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया।

 वुशू कोच राजीव रजनी की देखरेख में इन सभी खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी होनहार खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने माता-पिता के साथ-साथ समालखा हल्का ही जिला पानीपत का नाम रोशन किया। यहां पहुंचने पर सभी खिलाडिय़ों के अभिभावकों व अन्य काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कोच राजीव रजनी व वुशू खिलाडिय़ों का फू लमाला और नोटों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया, तत्पश्चात उनको खुली जीप में बैठाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर इनैलो नेता लेखराज खट्टर, रामकु मार शर्मा, विद्या सागर शर्मा, शिव कु मार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, बलबीर, रामपाल, जगदीश, सुरेश, सुरेंद्र मनाना, अरविंद, सुनील कु मार अलावा अन्य काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।गर में डायरिया पांव पसार रहा है, वहीं एम्स की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गिरफ्तारियां दी हैं। वहीं कुछ सीसीटीवी भी सामने आए हैं, जिनमें बदमाशों की हरकतें कैद हुई हैं। पढें आज की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी की इस न्यूज बुलेटिन में-

Shivam