कोरोना काल में हो रही धनिया की दुर्दशा, किसान खेत में ट्रैक्टर से नष्ट कर रहे फसल

5/23/2021 3:28:06 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): कोरोना काल की मार का सबसे ज्यादा असर सब्जी उत्पादक किसानों पर पड़ा है। यहां कुछ सब्जियों के दाम जहां आसमान छू रहे हैं तो वहीं कुछ सब्जियां सही दाम न मिलने से सड़क पर फेंक दी जा रही हैं तो कुछ खेत में ही नष्ट कर दी जा रही हैं। ऐसा ही कुछ धनिया के साथ भी हो रहा है। कोरोना काल में धनिया की ऐसी दुर्दशा हो गई है, इसे कोई एक रूपये किलो भी नहीं खरीद रहा।

कुरुक्षेत्र जिले के गांव बारना में किसान धनिया की फसल को ट्रैक्टर चलाकर खुद ही नष्ट कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि बड़ी उम्मीद से उन्होंने धनिया लगाया था ताकि अच्छी कीमत मिल सके लेकिन धनिया मुश्किल से एक रूपये प्रति किलो बिक रहा है। उन्होंने कहा कि धनिये का इतना कम दाम उनकी लागत भी नहीं दे पा रहा, ऐसे में मजबूरी वश उन्हें अपने खेतों में लगी धनिया की फसल को नष्ट करना पड़ा। 

किसानों का कहना है कि सरकार कोरोना की दौरान सब्जी उत्पादक किसानों की सुध ले और उन्हें मुआवजा दे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam