पानी लाइन की लीकेज बंद करने गड्ढे में उतरा पलम्बर, अचानक ढह गई मिट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 02:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पानी की लाइन में हुई लीकेज को बंद करने करीब आठ फीट गहरे गड्ढे में उतरे पलम्बर की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई। काम करते वक्त अचानक मिट्टी ढह गई जिसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर पलम्बर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दिए बयान में गांव उंचा माजरा के रहने वाले रविदत्त ने कहा कि वह प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं और उनका भाई विजय कुमार उर्फ तोता (55) मजदूरी व पलम्बर का काम करीब 35 साल से कर रहा था। उनके भाई को गांव उंचा माजरा के ही रहने वाले श्याम और पवन अपने घर का काम करवाने के लिए ले गए थे। श्याम हलवाई के पास पानी की लाइन में लीकेज होने के कारण करीब आठ फीट गहरा गड्ढा खुदवाकर उसमें बिना किसी सुरक्षा के विजय को उतार दिया। जब विजय यहां काम कर रहा था तो अचानक मिट्टी ढह गई और विजय इसमें दब गया। इस बारे में उनके चाचा धनीराम ने उन्हें सूचना दी।

 

इस पर वह गांव के करीब तीन दर्जन लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और मिट्टी हटवाकर विजय को निकाला और सीएचसी पटौदी ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई रविदत्त के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static