सिरसा में प्लंबर की चमकी किस्मत, डेढ़ करोड़ की लगी लॉटरी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 03:14 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह): जिले के खैरपुर में किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की किस्मत चमक गई, जब उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लग गई। डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कई सालों से खरीद रहा था लॉटरी
बता दें मंगल सिंह नाम का ये व्यक्ति प्लंबर का काम करता है और अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक किराये के मकान में रह रहा है। पिछले तकरीबन 5-6 सालों से वो लॉटरी खरीद रहा था, लेकिन बीती देर रात 9 बजे जब उसे लॉटरी बेचने वाले एजेंट का फोन आया कि उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। आज सुबह से ही मंगल के घर आस पड़ोस और रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
सबसे पहले अपना खुद का मकान बनाएंगेः मंगल सिंह
मीडिया से बातचीत में मंगल सिंह ने बताया कि वो पिछले कई सालों से लॉटरी खरीद रहा था, लेकिन कल रात जैसे ही उसे लॉटरी लगने की सुचना मिली तो उसकी और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंगल ने कहा कि लॉटरी के पैसे से सबसे पहले अपना खुद का मकान बनाएंगे और बाकी बचे पैसों से वो अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का काम करेंगे और कुछ दान भी करेंगे।
मंगल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले कई सालों से उसके पति लॉटरी खरीद रहे थे, अब डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है, तो सबसे पहले तो खुद का मकान और अपनी बेटी के भविष्य को लेकर भी करेंगे। उधर, पडोसी महेन्दरपाल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि मंगल की लॉटरी निकली है वो इसके लिए उसे शुभकामनाएं देते हैं और आगे अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)